बंद मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा
रोहतक, 17 जून (निस)
अपराध जांच शाखा की टीम ने बड़े शहरों में बंद मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व अन्य सामान सहित चोरीशुदा 8.80 लाख रुपये, एक आईफोन व एक गोल्ड चेन भी बरामद की है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने चार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि सेक्टर 2-3 रोहतक निवासी राजपति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने देवर की लड़की के साथ मकान पर ताला लगाकर अपने निजी कार्य से बाजार गये हुए थे। वापस आने पर मकान के दरवाजे का ताला टूटा मिला और मकान से 13 अंगूठी, 2 चेन, चार जोड़ी कानों के बाले व करीब एक लाख रुपये नकद गायब मिले। अपराध जांच शाखा-2 प्रभारी आजाद सिंह नैन के नेतृत्व में टीम ने वारदात में शामिल आरोपी असरफ उर्फ रासिद उर्फ काला निवासी खुजरा शहर, जिला बुलंदशहर, हाल निवासी सलीमपुर रोड जखीरा मजिस्द सीकंदरबाद, नरेन्द्र उर्फ रोहित निवासी रुपाली इन्कलेव गली, दिल्ली हाल गाजियाबाद, सचिन निवासी मयूर विहार, गाजीपुर, दिल्ली, इमरान निवासी रसुलपुर औरंगाबाद, मेरठ हाल निवासी बुराड़ी, दिल्ली व जान मोहम्मद उर्फ जोनी, निवासी सराय रसुलपुर, जिला मुजफफरनगर, हाल निवासी नजदीक आईटीआई चौक, यमुनानगर को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया।
आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और सभी आरोपी अपने निवास स्थान को छोड़कर किसी अन्य जगह पर बड़े शहरों में किराये पर रहते थे और अच्छी कॉलोनियों में गाड़ी में सवार होकर रेकी करते थे। जिस भी मकान पर ताला लगा हुआ मिलता या यह पता चलता कि घर में कोई नहीं है, उसी मकान में आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।