For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार, 14 फोन बरामद

08:05 AM Mar 10, 2025 IST
साइबर ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार  14 फोन बरामद
Advertisement

फरीदाबाद, 9 मार्च (हप्र)
आजकल के तकनीकी युग में टेक्नोलॉजी का सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं ऐसे ही एक मामले में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोन बनाने के नाम पर 30,738 की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो महिला सहित पांच आरोपियों को साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रिषभ वासी गांव दिगोलीखाल रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखंड वर्तमान मंगोलपुरी दिल्ली, तरूण निवासी सकरपुर दिल्ली, नितेश कुमार ठाकुर वासी बेगमपुरा दिल्ली, निधी निवासी शाहबाद डेयरी झुग्गी दिल्ली और चन्द्रकला निवासी सेक्टर-20 झुग्गी रोहिणी नई दिल्ली के रहने वाले हैं। साइबर पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से दिल्ली पीरागढ़ी से गिरफ्तार किया है।
मामले के संबंध में फरीदाबाद सेक्टर 20 निवासी एक व्यक्ति ने इसके संबंध में थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement