For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फिच ने 7.2 फीसदी किया भारत का वृद्धि अनुमान

07:11 AM Jun 19, 2024 IST
फिच ने 7 2 फीसदी किया भारत का वृद्धि अनुमान
Advertisement

नयी दिल्ली/मुंबई , 18 जून (एजेंसी)
फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। मार्च में उसने इसके सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। रेटिंग एजेंसी ने उपभोक्ता खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि का हवाला देते हुए मंगलवार को अनुमान में संशोधन किया।
फिच ने जून में अपनी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा कि इस वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ जाएगी और भारतीय रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करके इसे 6.25 प्रतिशत पर ले आएगा। फिच ने वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए क्रमशः 6.5 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है।
बाजार में जारी है रौनक : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। यह बाजार में तेजी का लगातार चौथा सत्र रहा। सेंसेक्स 308.37 अंक चढ़कर 77,301.14 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। एक समय इसने 374 अंक उछलकर 77,366.77 अंक के नए उच्चतम स्तर को छू लिया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.30 अंक बढ़कर 23,557.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×