For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘फिच’ का अनुमान, 2024 में भाजपा को फिर मिल सकती है सत्ता

07:38 AM Dec 13, 2023 IST
‘फिच’ का अनुमान  2024 में भाजपा को फिर मिल सकती है सत्ता
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (एजेंसी)
अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच का अनुमान है कि भारत में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव में मौजूदा सत्ता के ही दोबारा जीतकर आने की ‘काफी हद तक संभावना’ है। फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को बयान में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आकलन पेश करते हुए कहा कि मौजूदा प्रशासन के दोबारा लौटकर आने की अधिक संभावना होने से भारत में नीतियों को लेकर निरंतरता बने रहने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘हमारी काफी हद तक यह राय है कि भारत और बांग्लादेश में मौजूदा सरकार के पास ही सत्ता बनी रहेगी। भारत में अगले साल अप्रैल-मई और बांग्लादेश में जनवरी में आम चुनाव होने वाले हैं।’
फिच ने भारत को ‘बीबीबी-’ रेटिंग के साथ स्थिर परिदृश्य दिया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार का इस समय दूसरा कार्यकाल चल रहा है। अगर मोदी सरकार फिर से चुनाव जीतने में सफल रहती है तो यह इसका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि एशियाई क्षेत्र के रेटिंग पोर्टफोलियो में शामिल करीब आधे देशों में वर्ष 2024 में संसद या राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में निरंतरता का मुद्दा प्रमुखता से छाए रहने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement