मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिट बार ने डीसी 11 फरीदाबाद को 8 विकेट से हराया

08:10 AM Jun 28, 2025 IST

फरीदाबाद, 27 जून (हप्र)
फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (फिटबार) द्वारा आर.एस. क्रिकेट अकादमी में आयोजित एक रोमांचक नाइट क्रिकेट मैच में फिटबार 11 ने डीसी 11 फरीदाबाद को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डीसी 11 ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए।
जिला सोसायटी रजिस्ट्रार सचिन यादव ने 37 रनों की उम्दा पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। फिटबार 11 ने 11.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सीए अमित कौशल ने 35 रनों की शानदार पारी खेली और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। सीए राहुल शर्मा, सीए हर्ष मित्तल और एडवोकेट हरिंदर सैनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गेंदबाज़ी में सीए नंदलाल टुटेजा, सीए योगेश सिंह और संजीत सिंह ने 2.2 विकेट झटके। एडवोकेट नवीन कुमार और सचिव सीए आरुष गुप्ता ने 1.1 विकेट लिया।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज संजीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुने गए सीए हर्ष मित्तल। सिटी मजिस्ट्रेट अंकित कुमार एवं मोविशा ग्रीन्स के मालिक राकेश कुमार की उपस्थिति में फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रमुख सदस्यों में अध्यक्ष शिव प्रकाश भारद्वाज, सचिव सीए आरुष गुप्ता, सीए संजय चांडक, एडवोकेट संजय मंगला, एडवोकेट सुनील मंगला, पूर्व अध्यक्ष शशिकांत सिंह, सीए अमित पुनियानी, एडवोकेट प्रह्लाद गर्ग, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट राजेंद्र गोयल, स्मार्ट सिटी सीएफओ सीए कुलदीप सिंह, सीए सुधीर चौधरी, कोषाध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद कौशिक, सीए उज्ज्वल चौधरी, एडवोकेट आशीष सिंगला, सीए सुब्रत शर्मा, एडवोकेट उमेश कुमार और सीए मेहुल गुप्ता विशेष रूप से शामिल रहे। खेल समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार एवं सह अध्यक्ष सीए दीपक जिंदल के कुशल नेतृत्व में आयोजन सफल रहा। सहयोगी सदस्यों एडवोकेट राकेश मंगला, सीएस कपिल डुडेजा, सीए दीपक अरोड़ा, सीए गौतम मौर्य और सीए सुमित सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

Advertisement

Advertisement