मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोबिंद सागर जलाशय में बढ़ा मछली उत्पादन

12:46 PM Aug 18, 2021 IST

शिमला (निस) :निदेशक एवं प्रारक्षी, मत्स्य विभाग सतपाल मेहता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जलाशयों, सामान्य नदी-नालों व सहायक नदियों में 12 हजार से अधिक मछुआरे मछली पकड़ कर अपनी रोजी रोटी कमाने में लगे हैं। प्रदेश के 5 जलाशयों गोबिंद सागर, पौंग, चमेरा, कोलडैम एवं रणजीत सागर में 5300 से अधिक मछुआरे मछली पकड़ते हैं। उन्होंने बताया कि गोबिंद सागर जलाशय से 15.53 टन जोकि पिछले साल से 5 टन अधिक, कोलडैम से 217 किलो, पौंग जलाशय में 10.40 टन जोकि पिछले साल से 3.37 टन अधिक तथा चमेरा से 37 किलो व रणजीत सागर से 4.6 टन जोकि पिछले साल से 2.12 टन अधिक मछली पकड़ी गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उत्पादनगोबिंदजलाशय