लाहौर हाईकोर्ट में पहली महिला बनी चीफ जस्टिस
07:01 AM Jul 12, 2024 IST
Advertisement
लाहौर, 11 जुलाई (एजेंसी)
जस्टिस आलिया नीलम ने बृहस्पतिवार को लाहौर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली। वह पाकिस्तान की पहली महिला हैं जो किसी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर आसीन हुई हैं। पंजाब के राज्यपाल सरदार सलीम हैदर खान ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं। जस्टिस नीलम (57) लाहौर हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के वरिष्ठता क्रम में तीसरे स्थान पर थीं लेकिन पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा की अध्यक्षता वाले न्यायिक आयोग ने उन्हें इस पद के लिए नामित करने का फैसला किया।
Advertisement
Advertisement