पहले कूड़ा हटवाया, अब चौकसी कर रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता!
गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र)
भाजपा कार्यकर्ता शहर में निगरानी कर रहे हैं कि कोई अब उस जगह कूड़ा ने डाल दे जिस अवैध कूड़ा घर को बंद किया गया है। अपनी सरकार होते हुए भी उन्हें नगर निगम और निजी कंपनी से जूझना पड़ रहा है।
मदनपुरी, अर्जुन नगर, प्रताप नगर के कोने पर पंजाबी स्वर्णकार बिरादरी पंचायत के पास बनाए गए अवैध खत्ते को खत्म करने के लिए वहां से रक्षाबंधन के दिन उठवाई गई गंदगी के बाद सुबह 3 बजे नवीन गोयल समर्थक पहरा देने भी पहुंचे। उस जगह पर कोई गंदगी न डाल दे, इसकी ध्यान रखा गया।
अर्जुन नगर के पास बुधवार की सुबह तक गंदगी से बुरा हाल था। लोग घरों से निकल हुई गंदगी वहां डाल रहे थे। इस समस्या के समाधान के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने तुरंत कदम उठाया। वे अपने साथियों और जेसीबी के साथ गंदगी वाली जगह पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर वहां से गंदगी उठाने का काम शुरू करवाया।
गंदगी के अलावा वहां पर कुछ कंक्रीट भी पड़ा था, उसे भी हटवाया। घंटों तक वहां यह सेवा का कार्य चलता रहा। पूरी सफाई होने के बाद वहां पर पर्दा भी लगवाया, ताकि लोग गंदगी डालने से परहेज करें।