For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वदेशी मानवरहित बमवर्षक की पहली सफल उड़ान

07:26 AM Sep 04, 2024 IST
स्वदेशी मानवरहित बमवर्षक की पहली सफल उड़ान

बेंगलुरु, 3 सितंबर (एजेंसी)
बेंगलुरु स्थित ‘फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस’ (एफडब्ल्यूडीए) कंपनी ने स्वदेशी मानवरहित बमवर्षक विमान ‘एफडब्ल्यूडी 200बी’ की पहली सफल उड़ान की मंगलवार को घोषणा की। एफडब्ल्यूडीए के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुहास तेजस्कंद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ‘मीडियम एल्टीट्यूड (15,000 फीट) लॉन्ग एंड्यूरेंस’(मेल) वाले मानवरहित हवाई यान (यूएवी) के रूप में वर्गीकृत एफडब्ल्यूडी 200बी निगरानी के लिए आवश्यक ‘ऑप्टिकल पेलोड’ और हवाई हमलों एवं बमबारी के लिए मिसाइल जैसे हथियारों से लैस है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement