हिमाचल आपदा में अपने दम पर विशेष राहत पैकेज जारी करने वाला देश का पहला राज्य : बाली
शिमला, 4 अक्तूबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा में अपने दम पर विशेष राहत पैकेज जारी करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है। बाली ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर कुल मिलाकर 4500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है जो कि भारत में किसी भी राज्य में आपदा के बाद लोगों को राहत देने के लिए बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि में 25 गुणा तक की बढ़ोतरी की गई है।
रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि राज्य को प्राकृतिक आपदा से अपने दम पर उबारने में जितनी तेजी से प्रयास हुए उतनी ही तेजी से राहत ओर पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाई गई है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार जो 4500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, उसमें से 750 करोड़ रुपये विशेष राहत पैकेज तथा 1000 करोड़ रुपये मनरेगा के तहत खर्च किये जायेंगे।
पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ने कहा कि पहले कोरोना काल में और उसके बाद अब मानसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदा के दौरान पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ लेकिन अब पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट रहा है। पर्यटन को विकसित करने के लिए जिला स्तर पर पर्यटन उत्सवों का आयोजन होगा, जिसमें स्कूल और कालेजों के साथ परंपरागत संस्कृति को शामिल किया जाएगा।
पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन न मिलने के सवाल पर रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पर्यटन विकास निगम का ट्रांसपोर्ट विंग घाटे में चल रहा है। ऐसे में निगम की बसों को वैट लीजिंग पर दिए जाने पर भी विचार हो रहा है।