अहीरवाल की धरती से सबसे पहले अंग्रेजी हुकूमत को पीछे हटना पड़ा था : दुष्यंत
नारनौल, 16 अगस्त (हप्र/निस)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यहां आईटीआई मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा वो पावन धरा है जिसने देश की आजादी में अहम बलिदान दिया था। अगर इतिहास उठाकर देखें तो अहीरवाल की धरती से सबसे पहले अंग्रेजी हुकूमत को पीछे हटना पड़ा था। आंदोलन की पहली चिंगारी अंबाला से उठी थी। इस मौके पर मार्च पास्ट में एनसीसी सीनियर प्रथम, पुलिस प्लाटुन महिला द्वितीय व पुलिस प्लाटुन पुरुष तृतीय स्थान पर रही। उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता हासिल करने वाले 52 कर्मचारियों, अधिकारियों व नागरिकोंं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जजपा के वरिष्ठ नेता सिकंदर गहली को भी डिप्टी सीएम द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, राजकुमार खातोद, मनीष मित्तल समेत कई लोग मौजूद थे।