मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में महिला सम्मान राशि की पहली किस्त जारी

06:42 AM Jun 13, 2024 IST

शिमला, 12 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव में महिलाओं को मासिक 1500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने को लेकर दी गई गारंटी की पहली किश्त जारी हो गई है। वित्त विभाग ने पहली किस्त के तहत 23 करोड़ की धनराशि जारी की है। इसके अतिरिक्त सम्मान राशि के लिए प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की जांच होगी, उसके बाद पात्रता निर्धारित होने पर महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की सम्मान राशि प्राप्त होगी। प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, कांगड़ा व सोलन जिलों में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए इन जिलों में आवेदन पत्र भी नहीं भरे जाएंगे। शेष 9 जिलों में महिलाओं की ओर से आवेदन पत्र भी लिए जायेंगे और चयनित होने वाली महिलाओं को सम्मान राशि भी प्राप्त होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के लिए एक साल के लिए 990 करोड़ के बजट का प्रस्ताव तैयार करके वित्त विभाग को भेजा था।

Advertisement

Advertisement