पहले पंजाब के किसानों को दें सूरजमुखी पर एमएसपी : दलबीर धनखड़
गुरुग्राम, 13 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़ ने एक बयान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें सुशील गुप्ता ने हरियाणा में सूरजमुखी उत्पादक किसानों को एमएसपी देने की वकालत की है। दलबीर धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति छलावे की रही है। उन्होंने कहा कि सुशील गुप्ता को चाहिए कि वो पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार से कहें कि वहां के किसानों की सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करे। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसानों को सूरजमुखी 3800 रुपये में बेचनी पड़ रही है, जबकि हरियाणा में प्रभावी मूल्य 5900 रुपये प्रति क्विंटल है। धनखड़ ने कहा कि क्या सुशील गुप्ता पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान से कहेंगे कि वहां के किसानों को एमएसपी मिले। दलबीर धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में 14 फसलों पर एमएसपी मिल रहा है, जबकि हमारे पड़ोस के राज्यों में ऐसा नहीं है।