मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजपुरा तहसील में पहली ईजी रजिस्ट्री

10:10 AM Jul 11, 2025 IST
राजपुरा में ईजी रजिस्ट्री करवाते मदनपुर पंचायत के सदस्य।

राजपुरा (निस)

Advertisement

पंजाब सरकार द्वारा लोगों को अपनी जमीन, संपत्ति और प्लाटों की रजिस्ट्री कराने के लिए शुरू की गई ईज़ी रजिस्ट्री योजना का कल राजपुरा तहसील में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार प्रदीप कुमार ने पहली रजिस्ट्री मदनपुर गांव की पंचायत द्वारा सांझे रास्ते के लिए खरीदी गई आठ बीघा जमीन की करवाई। यह रजिस्ट्री करने के बाद उन्होंने मदनपुर के सरपंच निधान सिंह को सौंपी। तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों की जमीन और संपत्तियों की रजिस्ट्री को आसान बनाने के लिए ईज़ी रजिस्ट्री, योजना शुरू की गई है, और इसी योजना के तहत राजपुरा में पहली रजिस्ट्री की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से बुजुर्गों, दिव्यांगों या दूर-दराज से रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने शहर से ही रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन फोटो करवाकर रजिस्ट्री करा सकता है। रजिस्ट्री के कागजात की जांच रजिस्ट्री से पहले ही पूरी कर ली जाती है।

Advertisement
Advertisement