पिट एनडीपीएस एक्ट में पहला नशा तस्कर काबू
अम्बाला शहर, 9 नवंबर (हप्र)
पुलिस ने पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत पहला नशा तस्कर काबू किया। गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक ड्राइवर को भी भारी मात्रा में नशे की खेप ले जाते हुए काबू किया गया। साथ ही पिछले दिनों नाका तोड़ भागने वाले नशा तस्करों के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को भी पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है।
आजएसपी जशनदीप सिंह रंधावा द्वारा नशे को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए। उन्होंने बताया की पिट एनडीपीएस एक्ट तब लागू किया जाता है जब किसी अपराधी द्वारा नशा तस्करी की गतिविधियां लगातार जारी हों। एक्ट के तहत पकड़ में आए पहले नशा तस्कर की पहचान अमित उर्फ बाबू के रूप में हुई है जो अम्बाला शहर की वाल्मीकि बस्ती का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस पर पहले भी 4 एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए अंबाला पुलिस को बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई है जिसमें सीआईए 1 की टीम ने इंस्पेक्टर हरजिंदर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर एक ट्रक ड्राइवर को काबू किया। तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3 क्विंटल 65 किलोग्राम टोटा चुरापोस्त बरामद किया गया। आरोपी की पहचान जसबीर सिंह के रूप में हुई है जो की पंजाब के मोहाली झंडे माजला का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जिनका भी नाम पूछताछ में सामने आएगा सभी पर कार्रवाई की जाएगी। सीआईए 1 ने 5 हजार रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड जसकरण को गिरफ्तार कर लिया है। रेड के दौरान तस्कर बालकिशन को काबू किया गया।