सुबाखेड़ा गांव में बना पहला डिजिटल बस क्यू शैल्टर
बड़ागुढ़ा, 8 जनवरी (निस)
बड़ागुढ़ा खंड के गांव सुबाखेड़ा में बड़े शहरों की तर्ज पर बनाए गए ग्रामीण क्षेत्र के पहले बस क्यू शैल्टर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गांव की सरपंच गुरप्रीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई और रिबन काटकर बस क्यू शैल्टर का उद्घाटन किया। सरपंच गुरप्रीत कौर ने बताया कि इस बस क्यू शैल्टर बनाने से जहां गांव की शान बढ़ेगी, वहीं इस डिजिटल बस क्यू शैल्टर में शहीद ए आजम भगत सिंह व दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीरें लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करेगी।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गुरशरण सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का यह पहला डिजिटल बस क्यू शैल्टर है। जहां एक तरफ बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं वहीं शैल्टर में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व कश्मीर की संस्कृति को दर्शाती डिजिटल तस्वीर एकता में भाईचारे का संदेश देती है तो दूसरी तरफ नशे के खिलाफ पर्यावरण बचाने के संदेश देती तस्वीरें विद्यार्थियों व ग्रामीणों को जागरूक करेगी। करीब चार लाख से कम लागत से बने इस क्यू शैल्टर में कई खूबियां हैं, जैसे रात्रि के समय में भी यह बस क्यू शैल्टर जगमग करेगा और कई सालों तक इसकी बनावट व रंग का किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। गर्मियों के सीजन में इसकी छत गर्म नहीं होगी और शैल्टर के बीच लगा डिजिटल आई लव सुबाखेड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साथ ही गांव में लगे 22 सीसीटीवी कैमरों से इस बस क्यू शैल्टर के अलावा पूरे गांव की पल-पल की खबर एक जगह पर देखी जा सकती है।