For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत के कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट जारी

08:57 AM Jul 06, 2024 IST
सोनीपत के कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट जारी
सोनीपत के टीका राम गर्ल्ज कॉलेज में शुक्रवार को कट ऑफ लिस्ट देखती छात्राएं। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 5 जुलाई (हप्र)
जिले के महाविद्यालयों में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। 30 जून को पूरी हुई आवेदन प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को पहली फाइनल कट ऑफ जारी की गई। बृहस्पतिवार को प्रोविजनल कट ऑफ जारी की जानी थी जो कि शुक्रवार सुबह जारी की गयी।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दोपहर तक सभी कॉलेजों के लॉगिन पर फाइनल कट ऑफ लिस्ट भेजी और जांच करने के निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार का संशोधन होने पर उसे जारी करने से पहले ठीक किया जा सके। महाविद्यालयों की तरफ से जांच के बाद लिस्ट दुरुस्त मिलने पर ही फाइनल कट ऑफ लिस्ट शाम को जारी की गई। विद्यार्थियों को दिन भर पहली कट ऑफ लिस्ट के लंबा इंतजार करना पड़ा।

Advertisement

टीकाराम कन्या कॉलेज की पहली सूची में 173 छात्राएं

टीकाराम गर्ल्स कॉलेज में पहली कट ऑफ लिस्ट में 173 छात्राओं का नाम शामिल है। प्राचार्य डॉ. संतोष राठी ने बताया कि पहली लिस्ट में बीए की अधिकतम कट ऑफ 97, बीए मेज अंग्रेजी 94, बीकॉम पास 94, बीकॉम ऑनर्स 94.6, बीएससी स्पोर्ट्स 99 व बीएससी नॉन मेडिकल 88% तक गई।
हिंदू महाविद्यालय, सोनीपत : पाठ्यक्रम कट ऑफ (न्यूनतम) बीए 61.4, बीकॉम (एडिड) 66.8, बीकॉम (सेल्फ फाइनेंस) 54.8, बीबीए 66.2, बीएससी फिजिकल साइंसेज 55.4 तथा बीएससी लाइफ साइंसेज 58.2 %
जीवीएम कन्या कॉलेज, सोनीपत : बीए 50.4, बीए ऑनर्स (भूगोल) 64.8, बीबीए 65.6, बीकॉम 59.8, बीकॉम ऑनर्स 70.6, बीसीए 63.3, बीएससी होम साइंस 59.8, बीएससी बायोटेक 64.4, बीएससी लाइफ साइंसेंज 62.8 व बीएससी फिजिकल साइंसेज 54.05 %
राजकीय महिला कॉलेज, गोहाना : बीए 48.6, बीकॉम 62.6, बीबीए 60.6, बीएससी लाइफ साइंस 58.2 व बीएससी फिजिकल साइंस 63.6%
राजकीय महाविद्यालय, बड़ौता : बीए 44.0 फीसदी, बीएससी फिजिकल साइंस 50.60, बीकॉम 55.0, बीसीए 60.8%
राजकीय कॉलेज, बरोदा : बीए 44.6%
भैंसवाल कलां महाविद्यालय : बीए 62%

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार शाम को पहली फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें शामिल विद्यार्थियों को अपना दाखिला सुनिश्चित करवाने के लिए 9 जुलाई तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। कॉलेज में छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। छात्राओं को फीस जमा करवाने या दाखिले को लेकर किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उसका समाधान किया जाएगा।
-डॉ. मंजुला स्पाह, प्राचार्य, जीवीएम कन्या महाविद्यालय

Advertisement

Advertisement
Advertisement