मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कुरुक्षेत्र जेल फिलिंग स्टेशन पर लगा पहला सीएनजी पंप’

10:48 AM Dec 11, 2023 IST
कुरुक्षेत्र जेल फिलिंग स्टेशन पर एक वाहन में सीएनजी गैस भरकर उद्घाटन किये जाने का दृश्य। -हप्र

कुरुक्षेत्र (हप्र)

Advertisement

हरियाणा कारागार विभाग के महानिदेशक अकील मोहम्मद ने कहा कि हरियाणा की जेलों में कुरुक्षेत्र जेल फिलिंग स्टेशन पर पहला सीएनजी पंप लगाया गया है। इस पंप से अब शहर के लोगों को अपने सीएनजी वाहनों के लिए सीएनजी गैस मिल पाएगी। यह सीएनजी पंप सीधा पाइप लाइन से जुड़ा हुआ है। इसलिए वाहनों में तेजी के साथ सीएनजी गैस की फिलिंग की जा सकेगी। महानिदेशक अकील मोहम्मद रविवार को देर सायं पिपली रोड पर स्थित जेल फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी पंप का उद्घाटन करने के उपरांत जेल अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले महानिदेशक अकील मोहम्मद, जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने विधिवत रुप से सीएनजी पंप का उद्घाटन किया और उद्घाटन करते ही 3-4 वाहनों में सीएनजी गैस की फिलिंग भी की गई। इस सीएनजी पंप से शहर के सैकड़ों वाहन चालकों को शहर में ही सीएनजी गैस का फायदा मिलेगा। अब लोगों को सीएनजी गैस की फिलिंग करवाने के लिए जीटी रोड या फिर अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर जेल उपाधीक्षक शिवेंद्र पाल सिंह, सहायक अधीक्षक जेल अश्विनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement