मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केरल के सैनिक स्कूल में लड़कियों के पहले बैच ने लिया प्रवेश, स्वागत में आयोजित किया समारोह!

03:13 PM Sep 08, 2021 IST

तिरुवनंतपुरम, 8 सितंबर (एजेंसी) 

Advertisement

केरल में 1962 में एकमात्र सैनिक स्कूल की स्थापना के बाद पहली बार लड़कियों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर सैनिक स्कूल कषकूटम (एसएसकेजेडएम) में 2020-21 अकादमिक सत्र में प्रवेश लिया। बुधवार को यहां जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल की 7, बिहार की 2 और उत्तर प्रदेश की एक लड़की के स्वागत के लिए स्कूल के प्रेक्षागृह में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक कर्नल धीरेन्द्र कुमार ने कैडेटों को संबोधित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। विज्ञप्ति में कहा गया कि छात्राओं के पहले बैच के स्वागत के लिए पिछले एक साल से स्कूल की अवसंरचना को बड़े स्तर पर बदला जा रहा है। सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा 2018-19 अकादमिक सत्र में सैनिक स्कूल में लड़कियों का प्रवेश एक सफल प्रयोग था। इस साल 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में घोषणा की थी कि वर्तमान अकादमिक सत्र से सभी 33 सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
आयोजितप्रवेशलड़कियोंसमारोहसैनिकस्कूलस्वागत