किसानों पर आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय : जडौला
कैथल, 14 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने किसानों पर एक बार फिर पानी की बौछारें व आंसू गैस के गोले दागने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आवाज को गोली व डंडे के दम पर दबाने की बजाय किसानों की जायज मांगों को तुरंत पूरा करे। उन्होंने कहा किक भाजपा सरकार हठधर्मिता छोड़कर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म करवाकर किसानों के साथ न्याय करे। सुल्तान सिंह जडौला ने नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब पिछली बार किसान आंदोलन के दौरान किसान आमरण अनशन पर थे, तब भाजपा सरकार ने अनशन खत्म करने के दौरान एमएसपी सहित किसानों की उचित मांगों को मानकर लागू करवाने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार अपने वादों से मुकर रही है, जो किसानों के साथ अन्याय व धोखा है।
सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि आखिर क्यों सरकार किसानों की जायज मांगों को लागू नहीं कर रही? आज के दौर में किसान अपनी मेहनत से घाटे में रहकर भी देश की आर्थिक स्थिति में भागीदारी करता है, लेकिन भाजपा सरकार ने न तो केंद्र में और न ही प्रदेश में किसानों की सुध ली। इतना ही नहीं ऊपर से किसानों की मांगों को अनदेखा कर आंदोलन से रोका जा रहा है। जब किसान संवैधानिक तरीके से आंदोलन करता है तो भाजपा सरकार उस पर लाठीचार्ज करती है और किसान आमरण अनशन करते हैं तो जबरदस्ती उन्हें अनशन से उठाया जाता है। सरकार की इस किसान विरोधी नीति की जितनी निंदा की जाए कम है।