मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Firing in Yamunanagar: बाइक सवारों ने की जिम से लौट रहे युवकों पर फायरिंग, दो की मौत, एक गंभीर

11:34 AM Dec 26, 2024 IST
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

सुरेंद्र मेहता/नाभ सिंह मालिक (हप्र/निस), यमुनानगर/रादौर, 26 दिसंबर

Advertisement

Firing in Yamunanagar: यमुनानगर के लखा सिंह खेड़ी गांव में गुरुवार सुबह 8:15 बजे गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई। घटना में तीन युवकों पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों में पंकज मलिक (38) निवासी बडोत, सहारनपुर, और वीरेंद्र (32) निवासी गोलनी शामिल हैं। घायल युवक अर्जुन उन्हेड़ी, जिला यमुनानगर का रहने वाला है।

Advertisement

बताया गया है कि तीनों युवक जिम से लौटते समय कार में सवार थे। तभी बाइक पर आए हमलावरों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मामला आपसी रंजिश का लग रहा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम घटनास्थल पर सबूत जुटाने में लगी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, हालांकि इसके पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें और जांच में सहयोग करें।

 

Advertisement
Tags :
Firing in Yamunanagarharyana newsHindi NewsYamunanagar Newsयमुनानगर में फायरिंगयमुनानगर समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार