नरवाना में बदमाशों और पुलिस में फायरिंग, कार छोड़कर भागे
नरवाना, 30 नवंबर (निस)
क्षेत्र में शुक्रवार रात को विश्वकर्मा चौक पर व्यापारी से फिरौती की रकम लेने आये बदमाशों और पुलिस टीम में मुठभेड़ हो गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, गोली बदमाशों की कार पर लगी। इसके बाद बदमाश कार छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने कार को जब्त कर ली है, उसमें एक तलवार और 2 पिस्तौल बरामद हुई हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। बदमाशों ने गोहाना के एक व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। बताया गया है कि वारदात की प्लानिंग में शामिल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा 2 आरोपी अभी फरार हैं। कार की सीट पर खून मिला है, ऐसा लग रहा है कि एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि 23 नवम्बर को गोहाना निवासी सुनील वर्मा के पास व्हाट्सएप मैसेज आया और 2 करोड़ की फिराैती मांगी और दस लाख रुपये शुक्रवार को जुलाना में पहुंचाने के निर्देश दिये थे। पुलिस प्रशासन ने 6 टीमों का गठन किया। पीड़ित सुनील जुलाना बाईपास पर पहुंचा। वहां काफी इंतजार के बाद फिरौती मांगने वाले ने सुनील को व्हाट्सएप मैसेज कर नरवाना पहुंचने को कहा। पुलिस सभी टीमें विश्वकर्मा चौक नरवाना पहुंची। कुछ समय बाद सफेद रंग की एक रिटज गाड़ी वहां पहुंची। उसमें नकाबपोश 2 बदमाश थे। एक बदमाश ने अपनी गाड़ी का शीशा उतारकर सुनील से रुपये का बैग मांगा। सतर्क पुलिस टीम में एएसआई सिकन्दर, सोनीपत एएसआई विजयश्वर, सोनीपत मुख्य सिपाही देवेन्द्र ने दोनों बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, लेकिन सभी बाल-बाल बच गये। पुलिस टीम ने उन्हें सरेंडर करने और आत्मरक्षा में फायरिंग भी की। पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग भी की। दोनों बदमाश अन्य गाड़ियों को टक्कर मारकर भाग गये। घटना स्थल से 200 मीटर दूर दोनों बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर रिटज गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में घुस गये। पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गये। पुलिस टीम ने बदमाशों की कार की तलाशी ली। गाड़ी से तलवार, दो अवैध पिस्तौल, 2 मोबाइल मिले। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एएसपी राजपाल ने बताया कि आरोपी कार छोडक़र बिजली बोर्ड के पीछे सुनसान जगह से भाग गए। इस वारदात की प्लानिंग में शामिल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।