मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में श्रीराम धर्मकांटे पर फायरिंग, आरोपियों ने CCTV के सामने खड़े होकर दी धमकी

12:32 PM May 19, 2025 IST

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 19 मई

Advertisement

Jind News: जींद में हांसी रोड स्थित श्रीराम धर्मकांटे पर क्रेटा गाड़ी में आए युवकों ने फायर किया और सीसीटीवी के सामने खड़े होकर धर्मकांटे के मालिक को गालियां और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजपुरा गांव के समुंद्र सिंह का जींद में हांसी रोड पर धर्मकांटा है। पुलिस को दी शिकायत में समुंद्र सिंह ने कहा कि 18 मई की रात लगभग 8 बजे उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम ऋषि बताया और जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement

इसके कुछ देर बाद रात लगभग 9 बजे ऋषि निवासी राजपुरा अपने साथियों के साथ उसके धर्मकांटे पर क्रेटा गाड़ी में अपने कई साथियों के साथ आया और धर्मकांटे पर मौजूद नारनौंद निवासी संदीप से उसके बारे में पूछताछ की।

शिकायतकर्ता ने कहा कि इन लोगों को जब वह धर्मकांटे पर में मिला तब ऋषि ने अपने साथियों के साथ कैमरे पर आकर उसे जान से मारने की धमकी दी और एक हवाई फायर किया। इसके बाद यह लोग मौके से फरार हो गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Firing in Jindharyana newsHindi Newsjind newsShriram Dharmkantaजींद में फायरिंगजींद समाचारश्रीराम धर्मकांटाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार