फतेहाबाद में कपड़े के शोरूम पर फायरिंग, पत्र फेंक मांगी 20 लाख की फिरौती
फतेहाबाद, 2 नवंबर (हप्र)
फतेहाबाद के नजदीकी गांव माजरा में स्थित कपड़े के शोरूम पर फायरिंग कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई। बाइक पर आए 3 नकाबपोश युवकों ने शोरूम पर गोलियां चलाईं। बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक जाते हुए फिरौती का पत्र फेंक गए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गौरतलब हैं कि नजदीकी गांव माजरा में कपड़े के बड़े-बड़े शोरूम हैं, तथा गांव में कपड़ा खरीदने के लिए राजस्थान तथा पंजाब तक के लोग आते हैं। शोरूम पर फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना शनिवार की सायं करीब चार बजे की बताई जाती हैं। घटनास्थल पर डीएसपी कुलवंत सिंह, एस एच ओ सदर, सी आई ए तथा फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
फिरौती के लिए फेंके गए पत्र में लिखा है ‘राम-राम प्रेम जी, मैं सुरेंद्र फतेहाबाद। आपसे एक विनती है कि मुझे 20 लाख रुपए चाहिए, मतलब चाहिए। यह आप खुद देखें कि भाईचारे में देने हैं कि कैसे देने हैं। ये तो ट्रेलर है, वर्ना अगली वारदात में कुछ भी हो सकता है। आप खुद की और अपने परिवार की जान-माल के खुद ही जिम्मेदार हो। अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करो, लेकिन याद रखना, हल्के में मत लेना : आखिरी राम-राम।’
पीड़ित दुकानदार के अनुसार बाइक पर तीन युवक थे, जिनके मुंह कपड़े से ढके थे तथा बाइक पर भी नंबर प्लेट नहीं थी। बाइक सवारों ने दुकान के आगे बाइक रोकी तथा दुकान की तरफ दो से तीन गोलियां चलाई। पुलिस के अनुसार गोलियां 12 बोर के पिस्तौल से चलाई गई हैं।
क्या कहते हैं एसएचओ सदर
घटना बारे एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि बाइक पर तीन युवक आए थे, जिनके मुंह ढके हुए थे, जिन्होंने दुकान पर एक फायर किया तथा फिरौती का पत्र फेंक कर चले गए। पुलिस टीमें जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों को पहचानने का प्रयास भी किया जा रहा है।