कपड़ा शोरूम पर फायरिंग, 20 लाख की फिरौती मांगने के 3 आरोपी काबू
फतेहाबाद, 6 नवंबर (हप्र)
फतेहाबाद के गांव माजरा में दीपावली के अगले ही दिन कपड़े की दुकान पर हुई फायरिंग व 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना प्रभारी फतेहाबाद कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अयाल्की निवासी रिंकू, आजाद नगर फतेहाबाद निवासी सुरेंद्र, भिरडाना निवासी लखविंद्र सिंह उर्फ बूंदी के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि मौज मस्ती के लिए रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने यह वारदात करने की सोची थी। तीनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि लखविंद्र उर्फ बूंदी ने दुकान के बाहर फायर किया था और जो लेटर फेंका गया था उसको किसी अन्य युवक से लिखवाने की बात सामने आई है। उसके बारे में भी युवकों से पूछताछ की जाएगी। दो नवंबर को माजरा के प्रेम वस्त्र भंडार पर शाम 4 बजे के आसपास तीन नकाबपोश युवकों में से एक युवक ने शटर की तरफ फायर किया और बाइक पर बैठे युवक ने एक लेटर दुकान की तरफ फेंक दिया।