मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बुर्ज खलीफा की तर्ज पर भद्रकाली मंदिर में हुई आतिशबाजी

09:00 AM Apr 11, 2024 IST
कुरुक्षेत्र स्थित श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर में की गई सजावट व आतिशबाजी। -निस
Advertisement

पिपली (कुरुक्षेत्र) (निस) : हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में पहले नवरात्र के अवसर पर दुबई के बुर्ज खलीफा की तरह आतिशबाजी हुई। देशभर में हिंदू नववर्ष का भव्य स्वागत व आगाज हुआ है। इस पावन अवसर पर श्री देवीकूप भद्रकाली शक्तिपीठ में इसके स्वागत की विशेष तैयारी हुई। 108 फीट ऊंचे गुंबद से पांच मिनट तक भव्य आतिशबाजी की गई। यह आतिशबाजी न केवल मंदिर परिसर बल्कि दूर-दूर तक दिखाई दी। यह आतिशबाजी ऑटोमेटिक रिमोट कंट्रोल से चली, जिसने चारों दिशाओं में अपनी रंग-बिरंगी रोशनी बिखेरी। मंदिर पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि दुबई में नववर्ष पर बुर्ज खलीफा पर आतिशबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में भारतीय जाते हैं। उसी प्रकार नये साल पर इस तरह का आयोजन अब श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर में हर साल किया जाएगा। विक्रमी संवत के मुताबिक हिंदू नव वर्ष का पहला दिन हिंदुओं को गौरवान्वित कराने वाला दिन होता है, जिसे भव्य रूप से मनाया गया। मंदिर के 108 फुट ऊंचे गुंबद से रिमोट कंट्रोल से आतिशबाजी की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement