जमीन विवाद में लगाई आग, दोनों पक्षों के दो व्यक्ति घायल
बराड़ा, 17 नवंबर (निस)
गांव घेलड़ी में भूमि विवाद के चलते आपस में आग लगाने से दो व्यक्ति झुलस गए। घेलड़ी निवासी प्रदीप कुमार ने खेतों में पेड़ों को लेकर उनका गांव के ही राजेश कुमार, हेमंत इत्यादि से विवाद चल रहा है।
इस संबंध में मुलाना थाने में समझौता हुआ था कि दोनों पक्ष अपने-अपने पेड़ काट सकते हैं। प्रदीप कुमार ने कहा कि दूसरे पक्ष ने अपने पेड़ कटवा लिए जबकि जब वह अपने पेड़ कटवाने पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने झगड़ा करके पेड़ काटने वाली लेबर को वहां से भगा दिया। उसने आरोप लगाया कि हेंमत व अन्य ने उस पर आग लगाने के मकसद से पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी, लेकिन पेट्रोल हेमंत के ऊपर भी गिर गया और उन दोनों को आग लग गई। प्रदीप कुमार भी आग में झुलस गया जिसका अम्बाला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घेलड़ी के राजेश ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग उसका भाई हेमंत भाई खेत में काम करने गया था तभी उसे फोन आया कि हेमंत को आग लगा दी है। वह खेत में पहुंचा और उसे एमएम अस्पताल ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया। उसने बताया कि झगड़े में हेमंत की पत्नी को भी चोट आई है। वहीं मामले में मुलाना पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।
दूसरी ओर प्रदीप कुमार का कहना है उसने भी मुलाना थाने में अपनी शिकायत दी है।