मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आतिशबाजी की चिंगारी से कबाड़ गोदाम में लगी आग

07:51 AM Nov 04, 2024 IST

बल्लभगढ़, 3 नवंबर (निस)
बल्लभगढ़ क्षेत्र में रात को कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। आसपास के रहने वाले लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भड़क गई। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची। अग्रसेन पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे। माना जा रहा है कि गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी के कारण आग लगी थी।
चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के पीछे रेवतीशरण नाम का व्यक्ति की कबाड़े का गोदाम है। रात को गोदाम के आसपास कुछ लोग पटाखे चला रहे थे। आतिशबाजी की चिंगारी गोदाम के अंदर चली गई। धीरे-धीरे वहां पर आग बढ़ती चली गई। धुआं देखकर आसपास रहने वाले लोगों ने अपने घरों की बाल्टियों से पानी फेंक कर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझी नहीं। स्थानीय लोगों ने ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक साथ दो गाड़ियां मौके पर आई और आग पर काबू पाया। हालांकि इसमें किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ कबाड़ गोदाम के अंदर रखा सारा सामान जल गया है।

Advertisement

Advertisement