स्वीट हाउस की भट्ठी से गारमेंट दुकान में लगी आग
अबोहर, 10 मार्च (निस)
स्थानीय बाजार नंबर 11 में सोमवार सुबह शांति स्वीट हाऊस के बाहर चल रही गैस भट्ठी में पाइप लीक होने से पास की ही दुकान आंचल कुलैक्शन में भयंकर आग लग गई जिससे उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस बारे में जानकारी देते हुए आंचल कुलैक्शन के मालिकों राम चन्द्र व रमेश कुमार ने बताया कि शांति स्वीट हाऊस के बाहर रखी भट्ठी पर लगे गैस सिलेंडर की पाइप निकल गई जिसका पता चलते ही स्वीट हाऊस के कर्मचारी भट्ठी छोड़कर ही वहां से भाग गए जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया और उनकी कपड़ों की दुकान में आग फैल गई। आसपास के दुकानदार दुकानों से बाहर आ गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया वहीं लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिस पर दमकल कर्मचारी छोटी गाड़ी लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया।