मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Fire In Banquet Hall: नोएडा में बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, एक की मौत

09:33 AM Oct 30, 2024 IST

नोएडा, 30 अक्टूबर (भाषा)

Advertisement

Fire In Banquet Hall: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में बुधवार तड़के एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने से एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के निकट की है जब अचानक ‘लोटस ग्रेनेडियोर' बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तीन बजकर 40 मिनट पर दमकल विभाग के कर्मचारी पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की विकराल लपटों को देखते हुए 10 और गाड़ियां मंगवानी पड़ी।

Advertisement


उन्होंने कहा, ‘‘हॉल में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन प्रवेंद्र नामक एक व्यक्ति अंदर फंसा रह गया और उसकी मौत हो गई।''


उन्होंने बताया कि प्रवेंद्र पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, ‘‘बैंक्वेट हॉल का ढांचा अधिकांश रूप से लकड़ियों से बना था जिसके चलते कम समय में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।''

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। एक वर्ष पहले 21 नवंबर को भी इसी बैंक्वेट हॉल में वेल्डिंग का काम करने के दौरान आग लग गई थी, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Advertisement
Tags :
Banquet Hall FireHindi NewsLotus Grenadier Banquet HallNCR newsNoida Banquet HallNoida Banquet Hall FireNoida Newsएनसीआर समाचारनोएडा बैंक्वेट हालनोएडा में बैंक्वेट हाल में आगनोएडा समाचारबैंक्वेट हाल में आगलोटस ग्रेनेडियोर बैंक्वेट हॉलहिंदी समाचार