मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामपुर बुशहर के जंगलों में बढ़ी आगजनी, डीएफओ ने संभाला मोर्चा

12:08 PM Jan 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

प्रेमराज काश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर, 29 जनवरी
रामपुर बुशहर वन मंडल में वनों में आगजनी की घटनाओं ने एक नई गंभीर दिशा ले ली है। डन्सा क्षेत्र में विशेष रूप से आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते वन विभाग को तत्काल कदम उठाने पड़े। इन आगजनी की घटनाओं में न केवल स्थानीय वृक्षारोपण क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि यह वन्यजीवों और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी खतरे की घंटी बन गई है।


पिछले एक सप्ताह से रामपुर बुशहर के जंगलों में आगजनी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 27 जनवरी की रात, जब आग ने डन्सा, पशाडा और चिक्सा क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया, तब वन मण्डलाधिकारी गुर हर्ष सिंह ने खुद अपनी टीम के साथ मोर्चा संभालते हुए रात भर इस आग को बुझाने का अभियान चलाया। उनके नेतृत्व में फोरेस्ट वर्कर, गार्ड, ब्लॉक ऑफिसर और रेंज ऑफिसर ने मिलकर आग पर काबू पाने के लिए कठिन प्रयास किए।

आगजनी की घटनाएं, जहां एक तरफ वन विभाग के प्रयासों को चुनौती दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यों के लिए भी खतरे का कारण बन रही हैं। इन घटनाओं से वन्यजीवों और वनस्पतियों को नुकसान हो रहा है, जो पारिस्थितिकी तंत्र को असंतुलित कर सकते हैं।
गुर हर्ष सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे वन कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में अपना सहयोग दें। इसके साथ ही, उन्होंने आग लगाने वालों के बारे में सूचना देने वालों को
Advertisement

Advertisement