मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Fire in yarn factory: पानीपत के बलाना में धागा फैक्टरी में लगी भीषण आग, दो कर्मचारी जिंदा जले

10:18 AM Dec 06, 2024 IST
Fire in yarn factory

बिजेंद्र सिंह/हप्र, पानीपत, 6 दिसंबर

Advertisement

Fire in yarn factory: पानीपत के गांव बलाना स्थित एक धागा फैक्टरी में बृहस्पतिवार देर रात को भीषण आग लग गई। हादसे में फैक्टरी में मौजूद 2 कर्मचारी जिंदा जल गए और आग से झुलसने से तीन कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से दो कर्मचारियों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बृहस्पतिवार देर रात को धागा फैक्टरी में आग लग गई और उसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की करीब 6 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाते हुए दमकल कर्मियों ने ही अंदर से इन पांच कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसराना उपमंडल के गांव बलाना के रकबे में शिव फैब्रिक नाम से धागा फैक्टरी है। बीती देर रात करीब साढ़े 12 बजे यहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और उसके बाद चंद सेकंडों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया।

वहीं फैक्टरी मालिक के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग लगने से जिंदा जलकर मरे कर्मचारियों की पहचान सुमित और तसमिल के रूप में हुई है। आग से फैक्टरी में रखा माल भी जल गया और मशीनें भी जली हैं व बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है।

पानीपत फायर बिग्रेड के लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाडियां मौके पर पहुंच गई थी और उन गाडियों ने करीब 50 चक्कर लगाकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वहीं इसराना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गांव बलाना में फैक्टरी में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गये है और तीन लोग आग से झुलस गये है। उनमें से दो लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है और एक व्यक्ति को एनसी मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।

Advertisement
Tags :
Balana yarn factoryFire in FactoryFire in Panipat factoryFire in yarn factoryharyana newsHindi Newsधागा फैक्ट्री में आगपानीपत फैक्ट्री में आगफैक्ट्री में आगबलाना धागा फैक्ट्रीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार