Fire in yarn factory: पानीपत के बलाना में धागा फैक्टरी में लगी भीषण आग, दो कर्मचारी जिंदा जले
बिजेंद्र सिंह/हप्र, पानीपत, 6 दिसंबर
Fire in yarn factory: पानीपत के गांव बलाना स्थित एक धागा फैक्टरी में बृहस्पतिवार देर रात को भीषण आग लग गई। हादसे में फैक्टरी में मौजूद 2 कर्मचारी जिंदा जल गए और आग से झुलसने से तीन कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से दो कर्मचारियों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बृहस्पतिवार देर रात को धागा फैक्टरी में आग लग गई और उसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की करीब 6 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाते हुए दमकल कर्मियों ने ही अंदर से इन पांच कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि इसराना उपमंडल के गांव बलाना के रकबे में शिव फैब्रिक नाम से धागा फैक्टरी है। बीती देर रात करीब साढ़े 12 बजे यहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और उसके बाद चंद सेकंडों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया।
वहीं फैक्टरी मालिक के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग लगने से जिंदा जलकर मरे कर्मचारियों की पहचान सुमित और तसमिल के रूप में हुई है। आग से फैक्टरी में रखा माल भी जल गया और मशीनें भी जली हैं व बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है।
पानीपत फायर बिग्रेड के लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाडियां मौके पर पहुंच गई थी और उन गाडियों ने करीब 50 चक्कर लगाकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं इसराना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गांव बलाना में फैक्टरी में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गये है और तीन लोग आग से झुलस गये है। उनमें से दो लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है और एक व्यक्ति को एनसी मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।