मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गोदाम में आग, काबू पाने में लगे कई घंटे

09:03 AM Jul 16, 2024 IST
फरीदाबाद में बदरपुर बॉर्डर के पास सोमवार को गोदाम में लगी आग को बुझाने के प्रयास में दमकल की गाड़ियां। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र)
बदरपुर बॉर्डर के पास सोमवार को कपड़े और घरेलू सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों गोदाम मालिकों का कहना है कि आग से उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। आग के कारण आसमान में कई किलोमीटर दूर से काला धुआं उठता दिखा।
फरीदाबाद में इन गोदामों में काम करने वाले संजीत और विशम्भर ने बताया कि यहां घरेलू सामान का गोदाम है। यहां से घरेलू सामान की डिलीवरी होती है। वहीं उसके साथ में एक कपड़े का गोदाम है, जहां पर कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है। आग से गोदाम के ऊपर की छत भी बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सराय थाने के सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली वे अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया गया। उनके मुताबिक आग घरेलू सामान रखने वाले गोदाम जोलो स्टे प्रॉपर्टी सॉल्यूशन और कपड़े के गोदाम डिलाइट अप्रियल प्राइवेट लिमिटेड में लगी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement