मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुकान में आग, सामान राख

06:52 AM Dec 14, 2024 IST

इन्द्री, 13 दिसंबर (निस)
शहर के मेन बाजार में गुरूद्वारा साहिब के समीप एक पंसारी की दुकान में भयंकर आग लग गई। दुकान में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। मेन बाजार में तंग गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान नीलोखेड़ी से भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को मंगवाना पड़ा तब जब जाकर आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। घटना सुबह 3.30 बजे की बताई जा रही है। दुकान से धुआं निकलता देख चौकीदार ने दुकानदारों को सूचना दी। आनन-फानन में आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक पंसारी की दुकान में भयंकर आग लगी हुई है। इसकी सूचना तुरंत ही इन्द्री पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन तंग बाजार होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मेन बाजार से अंदर नहीं आ पाई जिसमें काफी समय लग गया।

Advertisement

Advertisement