मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बांग्लादेश में सात मंजिला इमारत में आग, 46 लोगों की मौत

07:06 AM Mar 02, 2024 IST
Advertisement

ढाका, 1 मार्च (एजेंसी)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सात मंजिला इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। हादसा बृहस्पतिवार देर रात ढाका के बेली रोड इलाके में ‘ग्रीन कोजी कॉटेज’ इमारत के लोकप्रिय रेस्तरां ‘कच्ची भाई’ में हुई। यह बांग्लादेश में हालिया वर्षों में आग लगने की सबसे भीषण घटनाओं में एक है। पास में ही कपड़े की भी दुकानें थीं।
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन ने शुक्रवार को कहा कि ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में 33 और ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी’ में 10 शवों को लाया गया तथा एक अन्य व्यक्ति की ‘पुलिस अस्पताल’ में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 39 शवों की पहचान हो चुकी है। बाकी शव डीएनए जांच के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे। मंत्री ने कहा कि डीएमसीएच और ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी’ में 22 लोगों का उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत नाजुक है। सेन स्वयं भी चिकित्सक हैं। अधिकारियों ने मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून ने बताया कि 75 लोगों को बचा लिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement