रूसी परमाणु पोत में आग, पाया काबू
07:00 AM Dec 26, 2023 IST
Advertisement
मॉस्को (एजेंसी) : रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि मरमंस्क के उत्तरी बंदरगाह में परमाणु ऊर्जा से चलने वाले एक कंटेनर जहाज और आइसब्रेकर में आग लग गई, हालांकि इस पर तुरंत काबू पा लिया गया। मंत्रालय ने ‘टेलीग्राम’ ऐप पर बयान में कहा कि आग रविवार देर रात सेवमोर्पुट जहाज के एक केबिन में लगी और लगभग 30 वर्ग मीटर क्षेत्र तक फैल गई। एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
Advertisement
Advertisement