मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीवीसी मार्केट में आग पर पाया काबू, धुएं से लोग परेशान

07:39 AM Apr 11, 2025 IST

बहादुरगढ़, 10 अप्रैल (निस)
बालौर बाइपास पर अवैध पीवीसी मार्केट में बुधवार को देर रात लगी आग बृहस्पतिवार दोपहर बाद तक भी धधकती रही। रात के समय फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। आग पर काबू पाने के बाद टीम वापस चली गई। मगर अब भी पीवीसी मार्केट में कई जगह प्लास्टिक में आग लगी हुई है और बहुत ज्यादा मात्रा में धुआं उठ रहा है। जिसके चलते काफी प्रदूषण हो रहा है। प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस आग के चलते एक तरफ जहां व्यापारियों का 50 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया। व्यापारी अनिल दास ने बताया कि वह पिछले लम्बे समय से यहां जमीन किराए पर लेकर प्लास्टिक सेग्रीगेशन का काम
कर रहा था।

Advertisement

Advertisement