मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मैरिज पैलेस में आग से फर्नीचर टैंट राख, बाल-बाल बचे लोग

09:04 AM Jul 15, 2024 IST
फतेहाबाद के गांव नागपुर स्थित मैरिज पैलेस में रविवार को लगी आग को बुझाने का प्रयास करते लोग। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 14 जुलाई (हप्र)
विवाह समारोह के दौरान गांव नागपुर के मैरिज पैलेस में आग लग गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई लेकिन लोगों व दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग से मैरिज पैलेस का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया गया है कि पंखे में शार्ट सर्किट से टैंट के पर्दों ने आग पकड़ ली।
जानकारी के अनुसार, गांव नागपुर के सरदूलगढ़ रोड पर प्रदीप मैरिज पैलेस में रविवार को नागपुर के पास मूसा ढाणी के गुलाब सिंह का विवाह था और लड़की पक्ष के लोग मानसा पंजाब से आए हुए थे। बताया गया है कि रविवार दोपहर दो बजे के करीब विवाह का कार्यक्रम चल रहा था। उस वक्त 400 लोग मैरिज पैलेस के अंदर मौजूद थे। अचानक वहां आग लग गई और देखते ही देखते टैंट में फैल गई। टैंट के माध्यम से ऊपर बने कमरे तक आग पहुंच गई और फर्नीचर जल कर राख हो गया। टैंट व फर्नीचर में लगी आग ने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया जिसके चलते विवाह समारोह में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई और वे पैलेस के गेटों से बाहर आ गए। मैरिज पैलेस मालिकों और अन्य लोगों ने तुरंत पानी व मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाना शुरू किया, दमकल विभाग विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची इसके पश्चात आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग से टैंट का सामान, फर्नीचर, प्लास्टिक की कुर्सियां जल कर राख हो गये।
नागपुर चौकी इंचार्ज राधा कृष्ण से बात की तो उन्होंने बताया कि पैलेस में आग लगने की सूचना मिली थी दमकल विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement