Fire in Manali Hotel : मनाली के निजी होटल में लगी भीषण आग, 60 कमरे जलकर राख
मंडी/कुल्लू 7 दिसंबर (निस)
Fire in Manali Hotel : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली से एक होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मनाली के पास एक निजी होटल में आग लग गई। देखते ही देखते ये आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली के पास एक निजी होटल में आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं, आग की लपेटे आसमान छू रही है। इस आग में पूरा होटल बूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे के करीब होटल में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित किया गया। वहीं, मौके पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी भयंकर रूप ले चुकी थी।
आग इतनी तेजी से फैली की उसने पूरे होटल को उसने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते होटल जलकर राख हो गया। मौके अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही है। आग लगने के के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।