लेमिनेशन फैक्टरी में लगी आग, 2 मजदूर झुलसे
पंचकूला, 7 अगस्त (हप्र)
पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित गोल्डन लेमिनेट नामक कंपनी में रविवार सुबह आग लगने से फैक्टरी में काम कर रहे दो मजदूर चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक फैक्टरी में आग लगने की वजह से लाखों रुपये का लेमिनेशन का सामान जलकर राख हो गया।
कंपनी के मैनेजर साहिल सिंगला ने बताया कि रविवार सुबह अचानक फैक्टरी में आग लग गई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की 4 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस घटना में 2 मजदूर भी आग में झुलस गए हैं। कंपनी के मैनेजर साहिल सिंगला ने कहा कि कोई जानी नुकसान नहीं है। हालांकि घायल मजदूरों के परिजनों का कहना है कि दोनों की गंभीर हालत है, जो कि पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिए गए हैं। दमकल विभाग के कर्मचारियों के अनुसार सुबह 7 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।