Fire In Kaithal : भारत की जीत का मना रहे थे जश्न, आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग; दमकल ने पाया काबू
ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
कैथल, 9 मार्च:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने जोरदार जश्न मनाया। शहर के नवग्रह चौक पर बड़ी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा होकर आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान आतिशबाजी की एक चिंगारी पास की एक इमारत की छत पर गिर गई, जिससे आग लग गई।
कुछ ही मिनटों में उठने लगा धुआं
प्रत्यक्षदर्शियों ओमप्रकाश, प्रवीण, राजू आदि ने बताया की भारत की जीत के बाद लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाना कर रहे थे और जमकर पटाखे फोड़े जा रहे थे। इसी बीच आतिशबाजी के दौरान दिशा बदलकर पास की एक इमारत की छत पर जा गिरा। कुछ ही मिनटों में वहां से धुआं उठने लगा और आग फैलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
छत पर रखे कुछ सामान जलकर राख
दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और फायर फाइटर्स ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन छत पर रखे कुछ सामान जलकर राख हो गए। बचाव का एक मुख्य कारण यह रहा की फायर ब्रिगेड विभाग का कार्यालय भी नवग्रह चौक के पास था इसलिए गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि नवग्रह चौक पर अक्सर क्रिकेट और अन्य आयोजनों की जीत पर बड़े पैमाने पर जश्न मनाया जाता है। इस दौरान अनियंत्रित आतिशबाजी से कई बार खतरा भी उत्पन्न हो जाता है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जश्न मनाने के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और आतिशबाजी करते समय सतर्क रहें।
इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और सार्वजनिक स्थानों पर अधिक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।