गारमेंट शोरूम में आग, दमकल की तीन गाड़ियाें ने पाया काबू
08:04 AM Mar 28, 2025 IST
Advertisement
चरखी दादरी, 27 मार्च (हप्र)
दादरी शहर के लोहारू रोड स्थित गारमेंट शोरूम में बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण जहां लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लोहारू रोड स्थित श्री श्याम गारमेंट में अज्ञात कारणों के कारण आग लग गई। गारमेंट्स की दुकान से धुंआ उठता देख दुकान के ऊपर स्थित लाइब्रेरी स्टाफ ने इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी। दादरी शहर निवासी राकेश ने बताया कि उसने जसबीर के साथ पार्टनरशिप में शोरूम बनाया हुआ है, अज्ञात कारणों से इसमें आग लग गई। फायरमैन ईश्वर सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
Advertisement
Advertisement