कचरे में लगी आग, धुएं से लोग परेशान
करनाल, 16 नवंबर (हप्र)
सेक्टर-12 स्थित जाट भवन के नजदीक ओर मुगल कैनाल (पुल) जीटी रोड के पास कचरे में आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया, जिससे लोग परेशान हो गये। बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया गया। कचरे में आग के चलते हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने हुडा और नगर निगम को नोटिस भेजकर जवाब मांगा हैं।
हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्सईएन शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान टीम को हाईवे के नजदीक मुगल कैनाल पर पड़े कचरे में आग लगी देखी। टीम ने गाड़ी रोककर पेड़ों की टहनियों और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था से आग को बुझाया गया। बोर्ड नगर निगम को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगा। उन्होंने बताया कि नोटिस भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
इसी तरह जाट भवन सेक्टर-12 के पास पड़ी जगह में कचरे में आग लग गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, दमकल विभाग ने आकर आग को बुझाया। जिससे आसपास के लोगों को धुएं से काफी हद तक राहत मिल पाई। एक्सईएन ने बताया कि मामले को लेकर हूडा को नोटिस भेजा गया है।
बता दें कि इस वक्त देश के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई हैं, आबोहवा में सांस लेना काफी मुश्किल हो चुका है। जिससे लोग सांस संबंधित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हवा जहरीली हो रही हैं, इसमें कचरे में आग लगाना या लगना भी एक बड़ा कारण हैं।