फूलों के गोदाम में लगी आग
रोहतक, 13 नवंबर (निस)
दिवाली की रात को नेहरू कालोनी स्थित फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में आग लग गई, जिससे सारा सामान राख हो गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। रविवार रात नेहरू कालोनी स्थित फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में अचानक से आग लग गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना गोदाम मालिक व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम मालिक अंकित ने बताया कि सीजन को देखते हुए उसने लाखों रुपये का सामान गोदाम में स्टाक कर रखा था, ताकि आने वाले समय में वह अपने काम को अच्छे से कर सके। दिवाली की रात को अचानक से गोदाम में आग लग गई, जिसके चलते सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से करीब सात-आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस भी गोदाम में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।