कारखाने में आग, लाखों रुपये का नुकसान
बीबीएन, 3 अक्तूबर (निस)
उपमंडल बद्दी के तहत बुधवार रात्रि हुए अग्निकांड में एक कारखाने का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। फायर विभाग ने जाकर आग को शांत किया। हादसे मेें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन काफी संपत्ति जल गई तो कुछ को आंशिक नुक्सान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्दी-बरोटीवाला रोड पर लक्कड़ डिपो के निकट झाड़माजरी में स्थापित कंपनी एडोरा लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बुधवार रात्रि अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। यह कंपनी प्रोटीन पाऊडर सहित अन्य हैल्प उत्पादों का निर्माण करती है और घटना के समय फैक्टरी बंद थी और लगभग रात्रि 2 से तीन बजे का समय था। आग की सूचना मिलते ही कंपनी के एमडी धीरेज सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को फोन किया।
धीरज सिंह ने बताया कि आग बेसमेंट में लगी जिससे कच्चा माल, मशीनरी व फिनिशड गुड्स जलकर राख हो गई। धरातल तल पर रखी मशीनों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है।