Fire in Chemical Factory: दिल्ली के रिठाला में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, चार की मौत
12:02 PM Jun 25, 2025 IST
नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा)
Advertisement
Fire in Chemical Factory: उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक रसायन फैक्टरी में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि मंगलवार को रोहिणी सेक्टर-5 क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में आग लग गई और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को भेजा गया।
Advertisement
डीएफएस प्रमुख ने कहा कि घटना की सूचना रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक परिसर से शाम सात बजकर 25 मिनट के आसपास मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक चार शवों को बरामद किया है और आग की चपेट में आए अन्य लोगों के लिए तलाश अभियान अब भी चल रहा है।
Advertisement