मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Fire in car: पानीपत कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग

01:26 PM Feb 19, 2025 IST

पानीपत, 19 फरवरी (हप्र)

Advertisement

Fire in car: पानीपत कोर्ट परिसर की पार्किंग में मंगलवार दोपहर एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। यह कार हैदराबादी अस्पताल के चेयरमैन शंभू लखीना की थी, जो किसी काम से कोर्ट आए थे। पार्किंग में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने वहां पड़े कूड़े में आग लगा दी, जिससे कार के अगले हिस्से में आग लग गई।

करीब 12:35 बजे कार में आग लगने की जानकारी मिलते ही वकील और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाल्टियों से पानी डालकर और फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया। करीब 1 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई।

Advertisement

फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले बुझाई गई आग

सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आग बुझा दी गई थी। हालांकि, इस घटना के बाद वकीलों ने पार्किंग में इस तरह की लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।

गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया

अधिकारियों के अनुसार, सौभाग्य से इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। हालांकि, वकीलों और कार मालिक ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement
Tags :
Car caught fireharyana newsHindi NewsPanipat Newsकार में लगी आगपानीपत समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार