For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैथल में पराली के गट्ठरों में आग, लाखों का नुकसान, शरारती तत्वों पर शक

03:33 PM Apr 15, 2025 IST
कैथल में पराली के गट्ठरों में आग  लाखों का नुकसान  शरारती तत्वों पर शक
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

Advertisement

कैथल, 15 अप्रैल

कैथल जिले के गांव तितरम और कैलरम के बीच स्थित दर्जनों एकड़ में रखी पराली के गट्ठरों में अचानक आग लग गई, जिससे भारी तबाही मच गई। लाखों रुपये की पराली जलकर राख हो गई, और अनुमान के मुताबिक इस घटना से लगभग 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोग इसे शरारती तत्वों की हरकत मान रहे हैं, जिनकी वजह से यह बड़ी घटना घटी।

Advertisement

ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड का एकजुट प्रयास

जब आग का धुंआ दूर से दिखाई दिया, तो गांववाले तुरंत एकजुट हो गए और आग पर काबू पाने के लिए अपनी ट्रैक्टर, जेसीबी और अन्य वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग का क्षेत्र इतना विस्तृत था कि उसे जल्द काबू नहीं किया जा सका।

रातभर संघर्ष, मगर आग पर काबू पाना मुश्किल

फायर ब्रिगेड अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि यह घटना देर रात की है और जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे अपनी टीम और गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। करीब 25 एकड़ में पराली के गट्ठरों में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने रातभर संघर्ष किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि वह पूरी तरह बुझ नहीं पाई। पहले अनुमान के मुताबिक, करीब 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि यह पराली कई लोगों द्वारा पास-पास में स्टॉक की गई थी।

शरारती तत्वों के खिलाफ जांच शुरू

फिलहाल, शरारती तत्वों की भूमिका को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में मालिकों से पूछताछ भी शुरू कर दी है, ताकि नुकसान की सही जानकारी मिल सके और यह पता चल सके कि आग लगने के असली कारण क्या थे। प्रशासन ने इस घटना के बाद यह सुनिश्चित करने की बात की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement