मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अरावली की पहाड़ियों में लगी आग बेकाबू , वनस्पति और जीव जंतु जले

10:27 AM May 29, 2024 IST
अरावली की पहाड़ियों के जंगल में लगी आग का दृश्य।-निस
Advertisement

मंडी अटेली, 28 मई (निस)
अरावली की पहाड़ियों के जंगल में मंगलवार को आग लग गयी। जिससे बड़ी संख्या में पेड़ों के जलने के साथ-साथ वन्य प्राणी जीव जंतुओं के भी जलने की सूचना मिली है। पहले यह आग राजस्थान के खूंदरोठ की पहाड़ियों के जंगल में आग लगी उसके बाद अटेली क्षेत्र के गांव रामपुरा में की जंगल में भी पहुंच गई। भीषण गर्मी में आग की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। दूसरी ओर सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।
जिला वन अधिकारी राजकुमार यादव,रेंजर रजनीश, वन खंड अधिकारी योगेंद्र यादव मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। रामपुरा-खुंदरोठ की पहाड़ियों में आग की लपटे लगभग दो किलोमीटर में फैल चुकी है। बता दें कि राजस्थान व हरियाणा सीमा पर करीब 100 एकड़ से भी अधिक जंगल में फैला हुआ है। रेंजर रजनीश ने बताया कि आग राजस्थान के खूंदरोठ में से प्रारंभ हुई। हरियाणा के रामपुरा गांव में आग को बुझा दिया। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने राजस्थान में होने पर पल्ला झाड़ लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement