पंचकूला में चलती कार में आग
07:27 AM Dec 07, 2024 IST
पंचकूला, 6 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर 10 के चौक पर शुक्रवार को एक चलती कार (टैक्सी) में अचानक आग लग गई। ड्राइवर धुआं निकलते हुए देख कर बाहर निकल आया। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक व्यक्ति कार में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। वह पंचकूला के सेक्टर 10 के चौक के पास पहुंचा तो कार से अचानक से तेज धुआं उठने लगा। कुछ देर बाद ही कार धू धूकर जलने लगी। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार में आग लगी देख कर स्थानीय स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच कर रहे है।
Advertisement
Advertisement